Haryana News : हरियाणा के बहादुरगढ़ में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दौरान दोनों तरफ से जमकर गोलियां चली। पुलिस ने गिरफ्तार किए बदमाशों के पास से तीन अवैध पिस्तौल भी बरामद की है।
पुलिस ने कहा, “16 अगस्त को दिल्ली से आए एक व्यक्ति का अपहरण कर लिया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। हमारी टीम उनकी तलाश कर रही थी जबकि एक को गिरफ्तार कर लिया गया। हमें पता चला कि वे फिरौती लेने आया था।” बाकी दो आरोपितों ने फिरौती वसूलने के दौरान पुलिस कर्मियों पर फायरिंग कर दी थी। घटना में तीनों आरोपी घायल हो गए है। (Haryana News)
बता दें कि, दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारी दीपक का 16 अगस्त को अपहरण कर लिया गया था। उनका शव 17 अगस्त को रोहतक में बरामद हुआ था। आरोपितों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (Haryana News)