'बांग्लादेश वाली गलती यहां न हो''बांग्लादेश वाली गलती यहां न हो'

यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने आगरा में वीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण करते हुए कहा कि, राष्ट्र से बढ़कर नहीं है। राष्ट्र तब सशक्त रहेगा, जब हम सब एक रहेंगे-नेक रहेंगे। बंटेंगे तो कटेंगे। उन्होंने आगे कहा कि, बांग्लादेश की गलती यहां न हो।

CM योगी ने औरंगजेब को बताया दुष्ट

CM योगी ने औरंगजेब का जिक्र करते हुए कहा कि, उसका संबंध भी इस आगरा से था। इसी आगरा में छत्रपति शिवाजी महाराज ने औरंगजेब की सत्ता को चुनौती दी थी कि तुम चूहे की तरह तड़पते रह जाओगे लेकिन हिन्दूस्तान पर तुझे कब्जा नहीं करने देंगे।

उन्होंने आगे कहा कि, “राजस्थान में उस समय इस मोर्चा को संभाल रहे थे जोधपुर के नरेश जसवंत सिंह. महाराजा जसवंत सिंह के महत्वपूर्ण सेनापति थे वो वीर दुर्गादास राठौड़ थे। कई बार प्रयास किया औरंगजेब ने जोधपुर पर कब्जा करने का, लेकिन सफल नहीं हो पाया क्योंकि जहां दुर्गादास जैसे वीर हों, वहां ऐसा कर पाना संभव नहीं है.”

By admin