बांग्लादेशटेस्ट इतिहास में पहली बार, बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसी के घर में दी मात

बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान टीम को उसी के घर में बुरी तरह रौंद दिया है। रावलपिंडी टेस्ट के पांचवें दिन पाकिस्तान को 30 रनों का टारगेट दिया था जिसे बांग्लादेश ने बिना विकेट खोए हासिल कर लिया। यह इतिहास में पहली बार हुआ है जब बांग्लादेश टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की है।

बता दें कि, बाग्लादेश टीम इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर है जहां उसे 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला मैच रावलपिंडी में हुआ जिसे बांग्ला देश ने जीत दर्ज की। पाकिस्तान टीम की शुरूआत बेहद खराब हुई। पहली पारी में 6 विकेट पर 448 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

वहीं, बांग्ला देश ने पहली पारी में 565 रन बनाए और 117 रनों की लीड हासिल कर ली लेकिन दूसरी पारी में पाकिस्तान की पूरी टीम 146 रनों पर ही बिखर गई।

By admin