शिखर धवनशिखर धवन ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा का किया एलान, शेयर किया वीडियो

भारतीय क्रिकेट टीम के गब्बर कहे जाने वाले अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास ले लिया है। शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो शेयर करते हुए क्रिकेट को अलविदा कह दिया। शिखर धवन ने अपने गुरुओं, चाहने वाले, टीम के साथियों, डीडीसीए और बीसीसीआई को शुक्रिया कहते हुए रिटायरमेंट का एलान किया।

वीडियो में कहा, ‘‘ नमस्कार सभी को,  आज मैं एक ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं जहां से पीछे देखने पर सिर्फ यादें ही नजर आती हैं और आगे देखने पर पूरी दुनिया। मेरी हमेशा से सिर्फ एक ही मंजिल थी भारत के लिए खेलना और वो हुआ भी जिसके लिए मैं कई लोगों का शुक्रगुजार हूं।’’

उन्होंने आगे कहा कि, ‘‘वो कहते हैं ना कहानी में आगे बढ़ने के लिए पन्ने पलटना जरूरी है, बस मैं भी ऐसा ही करने जा रहा हूं। मैं अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा करता हूं। और अब जब मैं अपनी क्रिकेट यात्रा को अलविदा कर रहा हूं तो मेरे दिल में सुकून है कि मैं अपने देश के लिए बहुत खेला।’’

बता दें कि, 38 साल के खिलाड़ी ने 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापट्टनम में एकदिवसीय मैच के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को शुरू किया था। उन्होंने देश के लिए अपना आखिरी मैच 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला। धवन ने भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 एकदिवसीय और 68 टी20 मैच खेले हैं।

धवन ने 50 ओवर के प्रारूप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जिसमें उन्होंने 44.11 की औसत से 6,793 रन बनाए। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 40.61 की औसत और सात शतक की मदद से 2,315 रन बनाए।

By admin