राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर में टैक्सी-ऑटो की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी है और ऐसे में यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, ऐप आधारित सेवाओं से कैब बुक करने में काफी परेशानी हो रही है।
आपको बता दें कि, दिल्ली ऑटो टैक्सी ट्रांसपोर्ट कांग्रेस यूनियन ने ‘एग्रीगेटर्स’ से उचित भुगतान की मांग को लेकर दो दिनों की हड़ताल का आह्वान किया था। यूनियन ने आरोप लगाया है कि मोटरसाइकिल टैक्सियों की शुरुआत के साथ ही ‘कैब’ और ऑटोरिक्शा चालकों की आजीविका पर बुरा प्रभाव पड़ा है।
वहीं, दिल्ली और एनसीआर में 15 यूनियन हड़ताल कर रही हैं। यात्रियों ने दावा किया कि कुछ ऑटो चालक सामान्य किराए से अधिक किराया वसूल रहे हैं, जबकि कुछ निश्चित गंतव्यों पर जाने से इनकार कर रहे हैं।