मुंबई से तिरुवनंतपुरम जा रही AIR INDIA की एक फ्लाइट में बम की धमकी के बाद तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पूरी तरह से आपातकाल घोषित कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक बम निरोधक दस्ते सहित विभिन्न सुरक्षा एजेंसी विमान का पूरी तरह से निरीक्षण कर रही है।
बता दें कि, AIR INDIA की मुंबई-तिरुवनंतपुरम फ्लाइट AI 657 को फिलहाल के लिए आइसोलेशन बे में रखा गया है और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। विमान कंपनी AIR INDIA ने एक बयान में बताया कि मुंबई से तिरुवनंतपुरम की यात्रा के दौरान AI 657 में सुरक्षा संबंधी खतरे की विशेष जानकारी मिली और चालक दल ने यात्रियों की सुरक्षा को सबसे पहले प्राथमिकता देते हुए सभी प्रक्रिया का पालन किया।
कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि, विमान के चालक दल के सदस्य और सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतार लिया गया है। ‘एअर इंडिया’ अपने यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है।’’
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जैसे ही विमान तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे के पास पहुंचा तभी पायलट ने विमान में बम होने की सूचना दी। विमान में 135 यात्री सवार थे और अभी तक यह सामने नहीं आया है कि धमकी कहां से आई और किसने दी।