किरण चौधरी ने भाजपा उम्मीदवार के रूप में दाखिल किया नामांकनकिरण चौधरी ने भाजपा उम्मीदवार के रूप में दाखिल किया नामांकन

हरियाणा से राज्यसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने किरण चौधरी को उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं, चौधरी ने बुधवार को पार्टी उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान विधानसभा परिसर में नामांकन पत्र दाखिल करते समय सीएम नायब सिंह सैनी और भाजपा के कई विधायक मौजूद रहे।

बता दें कि, विधानसभा में भाजपा विधायकों की संख्या को देखते हुए किरण चौधरी की इस सीट पर जीत पक्की मानी जा रही है। वहीं, कांग्रेस छोड़ने के बाद उन्होंने मंगलवार को विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद तुरंत भाजपा ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया।

By admin