CCTVगुरुग्राम: युवक के साथ मारपीट कर किया अपहरण

गुरुग्राम में बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद है इसका जीता जागता उदाहरण सामने आया है। जहां बदमाश एक युवक को पहले जमकर पीटते है और उसके बाद उसका अपहरण कर लेते है। इस घटना का CCTV भी सामने आया है जिसमे साफ देखा जा सकता है कि तकरीबन एक दर्जन बदमाश मोहित नाम के युवक के साथ जमकर मारपीट करते है और उसका अपहरण कर लेते है।

(CCTV)

वारदात बीती 16 अगस्त की शाम गुरुग्राम के बसई रोड की है जब मोहित बसई रोड पर स्थित कपड़ों की दुकान पर खरीदारी करने गया था के इतने में घाट लगाए बदमाश आए और मोहित को धरदबोचा।बदमाश मोहित को गाड़ी में बिठाने लगे लेकिन मोहित ने बैठने से इनकार कर दिया तो बदमाशो ने मोहित पर लाठी डंडों की बरसात कर दी जिसके बाद मोहित वही पर बेसुध हो गया । बेसुध होने के बाद बदमाशो ने उसे गाड़ी में डाला और अपहरण कर गाडौली गांव स्थित रिलायंस के जंगलों में ले गए।

पीड़ित मोहित की माने तो वहां भी बदमाशो ने उसकी जम कर लाठी डंडों और रोड से पिटाई की।मारपीट करने के बाद बदमाश मोहित को हीरो होंडा चौक पर फेंक फरार हो गए।मोहित के मुताबिक हीरो होंडा चौक पर वह बेहोश हो गया था और उसके बाद उसकी आंख अस्पताल में ही खुली।

मोहित की मां के मुताबिक उनका बेटा कपड़े खरीदने गया था।उनके पास मोहित के दोस्त का फोन आया था कि मोहित के साथ कुछ बदमाशो ने मारपीट की ओर अपहरण कर ले गए।अब वह न्याय चाहते है जिसने भी उनके बेटे के साथ मारपीट की है उनको कड़ी से कड़ी सजा मिले।

फिलहाल गुरुग्राम के शिवाजी नगर थाना में मोहित के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।पुलिस इस मामले में क्या कुछ संज्ञान लेती है और कब तक आरोपियों को गिरफ्तार करती है देखने वाली बात जरूर होगी।

By admin