मुठभेड़अनंतनाग के बाद किश्तवाड़ में मुठभेड़, तलाशी अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ जिले के सुदूर जंगल में रविवार तड़के सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। अधिकारियों ने कहा कि, मचैल माता मंदिर में दर्शन के लिए जाने वाले तीर्थयात्रियों को घबराने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने बताया कि, आतंकवादियों की आवाजाही की सूचना मिलने के बाद जब पुलिस ने सेना और अर्धसैनक बलों की मदद से नागसेनी पेयास, नौनट्टा के आस-पास के इलाकों में तालाशी अभियान शुरू किया तो सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

वहीं, आगे बताया कि, क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजे गये हैं और घने जंगल में भागे गये आतंकवादियों की तलाश के लिए अभियान जारी है।

By admin