जापान में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटकेजापान में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके

जापान के क्यूशु और शिकोकू द्वीपों पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए । वहीं, भूकंप के साथ ही सुनामी का भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई है। वहीं, कई तटीय इलाकों में सुनामी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है और हर स्थिति पर नजर रखी जा रही है जबकि मियाजाकी में समुद्र की 20 सेंटीमीटर ऊंची लहरे भी उठती देखी गई है।

By admin