लोकसभा में केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजीजू ने वक्फ (संशोधन) बिल 2024 पेश कर दिया है। विपक्ष ने इस बिल को लेकर आपत्ति जताई है। विपक्ष की तरफ से केसी वेणुगोपाल ने कहा कि, ये संविधान की ओर से दिए धर्म और फंडामेंटल राइट्स पर हमला है।
मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ एक्ट 1995 में संशोधन के लिए वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 और मुसलमान वक्फ एक्ट 1923 को समाप्त करने के लिए मुसलमान वक्फ (रिपील) बिल 2024 लोकसभा में पेश किया। वहीं, कांग्रेस सांसद हिबी एडेन ने सदन में इस बिल के विरोध में नियम 72 के तहत नोटिस दिया है।