दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने आज यानि मंगलवार को बांसेरा में 320 नई इलेक्ट्रिक बसों को झंडी दिखा कर रवाना किया। बता दें कि इन बसों को मिला कर अब शहर में ऐसी बसों की संख्या बढ़कर 1,970 हो गई है।
वहीं, इस दौरान कार्यक्रम में दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी मौजूद रहे। वर्ष 2025 के अंत तक दिल्ली में कुल 10,480 बसें चलाने का लक्ष्य रखा गया है, जिनमें से 80 फीसदी बसें इलेक्ट्रिक होंगी।