महिला एशिया T-20 के फाइनल में भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 60 रन का योगदान दिया। वहीं, जेमिमा रोड्रिग्स और ऋचा घोष ने क्रमश 29 और 30 रन की आक्रामक पारियां खेली जबकि श्रीलंका की तरफ से कविशा दिलहारी ने दो विकेट चटकाये।