टी-20भारत और श्रीलंका के बीच तीन T-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच आज

भारत और श्रीलंका के बीच आज से तीन मैचों की टी-20 मैचों की सीरीज की शुरुआत होगी। भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर इस सीरीज से अपना कार्यकाल की शुरुआत करेंगे। कप्तान सूर्यकुमार यादव के सामने भी बड़ी चुनौती होगी। मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे शुरू होगा।

बता दें कि, सूर्य को हार्दिक की जगह कप्तान बनाया गया है। वहीं, पारी की शुरूआत गिल और जयसवाल कर सकते है लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव के सामने मुश्किल खड़ी होने वाली है देखना होगा की सूर्य विकेटकिपर के लिए संजू सैमसून और ऋषभ पंत में से किसे चुनते हैं। बता दें कि रोहित शर्मा ने टी20 से संन्यास की घोषणा कर दी थी जिसके बाद बीसीसीआई (BCCI) ने श्रीलंका सीरीज की लिए सूर्याकुमार यादव को कप्तान बनाया है।

By admin