भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सदस्य मदन राठौड़ को पार्टी ने नया प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया है। वे इस पद पर सांसद सीपी जोशी की जगह लेंगे। वहीं, इसके साथ ही पार्टी ने अरुण सिंह की जगह सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल को प्रदेश प्रभारी बनाया गया है।
बता दें कि, बीजेपी ने राजस्थान में विधानसभा की पांच सीटों पर उपचुनाव से पहले ये बड़ा बदलाव किया है। वहीं, प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त होने के बाद राठौड़ ने ‘एक्स’ पर लिखा,‘‘मुझे पूर्ण विश्वास है कि हम सब मिलकर भाजपा राजस्थान को नई बुलंदियों पर ले जायेंगे और डबल इंजन की सरकार में विकास की नई गाथा लिखेंगे।’’
उन्होंने आगे लिखा कि भाजपा राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष की नयी जिम्मेदारी मिलने के बाद आज भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी जी से शिष्टाचार मुलाकात की। आपको बता दें कि, दो दिन पहले सांसद सीपी जोशी ने पार्टी आलाकमान से मुलाकात कर प्रदेशाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश की थी।