Jammu Kashmir: पुंछ में सरकारी इमारत में ग्रेनेड मिलने से मचा हड़कंपJammu Kashmir: पुंछ में सरकारी इमारत में ग्रेनेड मिलने से मचा हड़कंप

Jammu Kashmir पुंछ में सरकारी इमारत में ग्रेनेड मिलने से मचा हड़कंप के पुंछ जिले में एक सरकारी इमारत की छत पर ग्रेनेड मिलने से हड़कंप मच गया लेकिन बाद में इसे निष्क्रिय कर दिया गया। बता दें कि, ग्रेनेड मिलने से वहां सरकारी क्वार्टर में रहने वालों में दहशत फैल गई।

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार की शाम को राजा सुखदेव जिला अस्पताल के पास एक सरकारी आवास की इमारत की छत पर कुछ बच्चों को खेलते समय ग्रेनेड मिला जिसके बाद इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।.

वहीं, पुलिस ने बताया कि ग्रेनेड को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक विशेषज्ञों को बुलाया गया तथा मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस को संदेह है कि किसी ने ग्रेनेड फेंका और वहां से भाग गया। हालांकि यह ग्रेनेड फटा नहीं।

By admin