स्वाति मालीवाल मामले 300 पन्नों की चार्जशीट फाइलस्वाति मालीवाल मामले 300 पन्नों की चार्जशीट फाइल

 

दिल्ली पुलिस ने तीस हजारी कोर्ट में स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी बिभव कुमार के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है । इस मामले में तीस हजारी कोर्ट 30 जुलाई को सुनवाई करेगी। दिल्ली पुलिस के मुताबिक चार्जशीट कुल 500 पन्नों की है, जिसमें से 300 मुख्य पन्ने हैं। पुलिस की चार्जशीट में सिर्फ बिभव कुमार को ही आरोपी बनाया गया है। चार्जशीट में सबूत के तौर पर विभव कुमार का मोबाइल, सिम कार्ड, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास का DVR और NVR भी पेश किया गया है। दरअसल, DVR और NVR सीसीटीवी कैमरे का हिस्सा होता है जिसमें रिकॉर्डिंग होती है।

By admin