सर्वोच्च न्यायालय ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सीबीआई और ईडी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। वहीं आम आदमी पार्टी के नेता दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पिछले 16 महीने से जेल में बंद है। चीफ जस्टिस ऑ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ ने एक नई पीठ को यह केस सौंपा है, जो 29 जुलाई को इस मामले में अगली सुनवाई करेगा।इसी के साथ सिसोदिया के वकील ने कहा है कि उनके मुवक्किल बीते 16 महीनो से जेल में बंद है और ट्रायल उसी स्टेज में है जो अक्टूबर 2023 में था.

By admin