बिहार के पटना जिले के बख्तियारपुर-बिहारशरीफ सड़क मार्ग के निर्माणाधीन फोरलेन पर हुए सड़क हादसे में छह लोगों की मौत और पांच घायल हो गए। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे में छह लोगों की जान जाने पर शोक जताया तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
बाढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ-2) अभिषेक सिंह ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर हुए इस हादसे के बारे में बताया कि एक स्कॉर्पियो वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कुल छह लोगों की मौत हो गयी है। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुए पांच लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है।