भारत ने जिम्बाब्वे को टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में बुरी तरह हरा दिया। टीम इंडिया ने इस जीत के साथ सीरीज में 3-1 की बढ़त हासिल की। टीम इंडिया के लिए यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल ने हरारे में तूफानी प्रदर्शन किया लेकिन इस जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल सवालों के घेरे में आ गए। कप्तान शुभमन गिल पर ये सवाल उठाया जा रहा है। शुभमन गिल ने यशस्वी जयसवाल का शतक रोका और यशस्वी का शतक नहीं होने दिया।
जीतने के लिए चाहिए थे 23 रन, जयसवाल 83 पर मौजूद
दरअसल टीम इंडिया को 23 रन चाहिए थे, जीतने के लिए और उस वक्त जयसवाल 83 रनों के साथ मैदान पर मौजूद थे यानि 23 रन चाहिए थे टीम इंडिया को जीत के लिए और जयसवाल को 17 रन चाहिए थे, अपना शतक पूरा करने के लिए उस वक्त कप्तान शुभमन गिल भी बल्लेबाजी कर रहे थे और उस वक्त को अपना अर्धशतक आसानी से कर सकते थे, शुभमन गिल ने अचानक से तेज खेलना शुरू कर दिया और उनके जब 50 रन पूरे हो गए उसके बाद उन्होंने छक्का मारा जिसके बाद शुभमन गिल की इस हरकत को लेकर यशस्वी जयसवाल के फैंस नाराज हो गए और आरोप लगाने लगे कि कप्तान गिल ने जयसवाल के लिए रन ही नहीं छोड़े जिस वजह से उनका शतक पूरा नहीं हुआ और जयसवाल 93 रन पर NOT OUT लौटे। शुभमन गिल की इस हरकत के बाद सोशल मीडिया पर उन्हे ट्रोल किया जाने लगा कोई बोला रहा है गिल को डर लग रहा है कोई उनसे आगे ना निकल जाए वो अपनी पोजीशन को लेकर ज्यादा सोच रहे है