XiaomiXiaomi

Xiaomi ने बेंगलुरु में एक इवेंट के दौरान अपनी इलेक्ट्रिक कार का शोकेश किया। इस कार का नाम Xiaomi su7 है। Xiaomi ने इवेंट के दौरान अपनी इस इलेक्ट्रिक कार की खूबियों के बारे में भी बताया। यह कार सिर्फ 3 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेती है। इस कार की टॉप स्पीड 265 किलोमीटर प्रति घंटा तक की है। Xiaomi की इस इलेक्ट्रिक कार में इंडिविजुअल ड्राइव मोड दिया गया है। Xiaomi ने सेफ्टी का खास ख्याल रखा है। यह स्मार्ट चेसिस पर तैयार की है। सेफ्टी के मद्देनजर कंपनी ने इसमें टॉप लेवल का ब्रेकिंग सिस्टम तैयार किया है। यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 800KM की रेंज देती है। वहीं, 838NM का मैक्सिमम टॉर्क मिलता है और इसमें 673PS की मैक्सिमम पावर मिलती है।

Xiaomi SU7 की लंबाई 4997 मिमी, चौड़ाई 1,963 मिमी, उंचाई 1455 मिमी और व्हीलबेस 3000 मिमी है। इसमें दो अलग-अलग व्हील साइज के विकल्प मिलेंगे जो कि क्रमश: 19 इंच और 20 इंच के व्हील मिलेंगे। यह कार सेल्फ पार्किंग, सेल्फ ड्राइविंग तकनीक, हाई रिजोल्यूशन कैमरा लाइडर के अलावा अल्ट्रासॉनिक और रडार के साथ आएगी।

वहीं, अगर बात इस कार के कीमत की करें तो चीन में इस इलेक्ट्रिक सेडान की कीमत 215,900 युआन (लगभग ₹24.90 लाख) है। भारत में इसकी कीमत 50 लाख रुपये तक होने की उम्मीद है। हालांकि, भारत में कम इसे लॉन्च किया जाएगा, इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

By admin