यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रावस्ती और बलरामपुर जिलों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे किया और अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि, मुख्यमंत्री ने सबसे पहले श्रावस्ती की बाढ़ प्रभावित इकौना तहसील के सभी गांवों का हवाई सर्वे किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने लक्ष्मणपुर कोठी राप्ती बैराज का स्थलीय निरीक्षण किया और बाढ़ के पानी से सुरक्षित बाहर निकाले गये 11 पीड़ितों से एक-एक कर मुलाकात की। प्रवक्ता ने ये भी बताया कि मुख्यमंत्री ने बाढ़ में फंसे लोगों की सूचना देने वाली रेखा देवी, गांव के गाइड और पीएसी के पांच जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।