दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि कश्मीरी गेट स्टेशन पर यात्री के पटरी पर आ जाने के कारण दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर सेवाएं कुछ देर तक विलंभ हुआ। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर एक यात्री के पटरी पर आ जाने के कारण शहीद स्थल (नया बस अड्डा) और रिठाला के बीच सेवाओं में देरी हुई। अन्य सभी लाइनों पर मेट्रो सेवाएं सामान्य हैं।’’