उत्तर प्रदेश में हाइब्रिड व्हीकल को खरीदना अब काफी सस्ता हो गया है। योगी सरकार ने इन व्हीकल पर लगने वाले टैक्स को कम कर दिया है। सरकार ने पांच जुलाई को एक सर्कुलर जारी किया है जिसमें जानकारी दी गई है कि राज्य में ‘Hybrid Cars’ और ‘Plug in Hybrid Cars’ पर रजिस्ट्रेशन फीस को माफ कर दिया है। सरकार की तरफ से इसे तत्काल प्रभाव से लागू भी कर दिया गया है। वहीं, अब इस फैसले से Maruti Virtara, Toyota Hyryder, Inoova Hycross, और Honda की City Sedan जैसी कार पर Maximum 4 लाख रुपये तक की बचत हो सकती है।