Chhattisgarh: कांकेर जिले में मुठभेड़ में महिला नक्सली ढेरChhattisgarh: कांकेर जिले में मुठभेड़ में महिला नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को मार गिराया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, मुठभेड़ छोटे बेठिया थाना क्षेत्र के बिनागुंडा गांव के पास जंगल में हुई, जब सुरक्षाबलों का एक संयुक्त दल नक्सल विरोधी अभियान पर निकला था।

उन्होंने बताया कि अभियान में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), बस्तर फाइटर्स और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान शामिल थे। अधिकारियों ने आगे बताया कि गोलीबारी बंद होने के बाद घटनास्थल से एक महिला नक्सली का शव, एक .303 राइफल और एक .315 बोर राइफल बरामद की गयी।

By admin