भोपाल। दिल्ली में शुक्रवार को होने वाली कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की मीटिंग टल गई है। अब यह मीटिंग 18 मार्च को आयोजित होगी। बैठक से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मप्र की बाकी 18 लोकसभा सीटों के लिए सिंगल नाम मांगे हैं। प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी मंथन कर सिंगल नाम भेजेगी। मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस 28 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रही है। अब तक कांग्रेस ने प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जबकि 18 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान होना बाकी है। कांग्रेस ने प्रदेश की 10 लोकसभा सीट पर उम्मीदवार उतार दिए हैं। इन उम्मीदवारों में भिंड से फूल सिंह बरैया, छिंदवाड़ा से नकुल नाथ, सतना से सिद्धार्थ कुशवाहा, टीकमगढ़ से पंकज अहिरवार, बैतूल से रामू टेकाम, खरगोन से पोरलाल खरते, धार से राधेश्याम मुवेल, देवास से राजेन्द्र मालवीय, मंडला से ओमकार सिंह मरकाम और सीधी से कमलेश्वर पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है।
भारती पारधी को उम्मीदवार बनाया
भाजपा ने सभी सीटों पर उतारे प्रत्याशी: इधर भाजपा ने प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं। इन प्रत्याशियों में विदिशा से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, ग्वालियर से भारत सिंह कुशवाह, मुरैना से शिवमंगल सिंह तोमर, भिंड से संध्या राय, गुना शिवपुरी से ज्योतिरादित्य सिंधिया, छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू, इंदौर से शंकर लालवानी, मंदसौर से सुधीर गुप्ता, होशंगाबाद से दर्शन सिंह चौधरी, खजुराहो से बीडी शर्मा, सतना से गणेश सिंह, रीवा से जनार्दन मिश्रा, दमोह से राहुल लोधी, टीकमगढ़ से वीरेंद्र खटीक, सागर से लता वानखेड़े, वहीं बैतूल से दुर्गादास उइके, खंडवा से ज्ञानेश्वर पाटिल, खरगोन से गजेंद्र पटेल, रतलाम से अनिता नागर सिंह चौहान, देवास से महेंद्र सिंह सोलंकी, राजगढ़ से रोडमल नागर, मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते, जबलपुर से आशीष दुबे, शहडोल से हिमाद्री सिंह, सीधी से राजेश मिश्रा, उज्जैन से अनिल फिरोजिया, धार से सावित्री ठाकुर और बालाघाट से भारती पारधी को उम्मीदवार बनाया है।