पेरिस ओलंपिक जाने वाली भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने शनिवार को स्पेन ग्रां प्री में महिलाओं के 50 किलोवर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया। बुधवार को ऐन मौके पर शेंगेन वीजा पाने वाली विनेश ने तीन मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई ।

फाइनल में उनका सामना पूर्व में रूस की खिलाड़ी रही मारिया तियुमेरेकोवा से होगा जो अब तटस्थ खिलाड़ी के तौर पर खेलती है ।

By admin