Jammu & Kashmir: कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़Jammu & Kashmir: कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई है। पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बल दक्षिण कश्मीर जिले के मोदरगाम गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाश अभियान चला रहे थे।

वहीं, पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद तलाश अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। उन्होंने बताया कि अभियान जारी है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

By admin