Uttarakhand News: Chamoli में भूस्खलन होने से हैदराबाद के दो श्रद्धालुओं की मौतUttarakhand News: Chamoli में भूस्खलन होने से हैदराबाद के दो श्रद्धालुओं की मौत

उत्तराखंड पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, चमोली जिले में भूस्खलन के बाद पहाड़ी से गिर रही चट्टानों की चपेट में आने से हैदराबाद के दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई है।

पुलिस ने बताया कि यह घटना बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गौचर और कर्णप्रयाग के बीच स्थित चटवापीपल के पास हुई। वहीं, मृतकों की पहचान निर्मल शाही (36) और सत्य नारायण (50) के रूप में हुई है। वे दोपहिया वाहन पर सवार होकर बद्रीनाथ से लौट रहे थे, तभी यह घटना हुई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उनके शव मलबे से बाहर निकाल लिए गए हैं।

By admin