हाथरस हादसे के बाद आगरा पुलिस ने रद्द किए 'भोले बाबा' के 2 कार्यक्रमहाथरस हादसे के बाद आगरा पुलिस ने रद्द किए 'भोले बाबा' के 2 कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश के हाथरस में मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद सरकार सतर्क हो गई है।  साकार विश्व हरि भोले बाबा के दो सत्संग का आयोजन होने वाला था ,जिसको रद्द कर दिया गया हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। इनमें से एक सत्संग चार से 11 जुलाई तक सैयां में होने वाला था ।तो वहीं  दूसरा 13 से 23 जुलाई तक शास्त्रीपुरम में आयोजित होना था।पुलिस का  कहाना है कि, ‘हाथरस की घटना के बाद आगरा जिले के सैयां में भोले बाबा की ‘सत्संग सभाओं’ की अनुमति रद्द कर दी गई है। सत्संग चार जुलाई से 11 जुलाई तक आयोजित होने थे।’

By admin