Off-Roading का नया शहंशाह ! 1 मीटर गहरे पानी में भी दौड़ेगी सरपटOff-Roading का नया शहंशाह ! 1 मीटर गहरे पानी में भी दौड़ेगी सरपट

मशहूर SUV डिफेंडर फैमिली में  एक नए वेरिएंट Defender Octa को लैंडरोवर ने शामिल किया है। पावर और कैपेबिलिटी के मामले में नए स्टैंडर्ड को सेट करते हुए लॉन्च की गई इस एसयूवी में कंपनी ने 4.4 लीटर ट्वीन टर्बो माइल्ड-हाइब्रिड V8 इंजन का इस्तेमाल किया है। Defender Octa जो एक 4*4 ड्राइव एसयूवी है। वहीं, इस एसयूवी कार में कई ऐसे एडवांस फीचर्स शामिल किए गए है जो इसे और बेहतर बनाते है। खास बात ये है कि ये कार 4 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

भीड़ चाहे जितनी भी हो लेकिन ये SUV सभी में अलग दिखती है। डिफेंडर का प्रेजेंस ही सड़क पर इसे अलग बनाता है। कंपनी ने Defender Octa को उसकी पारंपरिक डिजाइन शैली को ध्यान में रखते हुए इसे थोड़ा और ज्यादा बोल्ड बनाया है। अगर नए डिज़ाइन के एक्सटेंडेड व्हील आर्क, चौड़ा स्टांस, उंची राइडिंग पोजिशन, नए डिज़ाइन का बंपर दिया गया है इसमें एक मीटर तक गहरे पानी में भी चलने की क्षमता भी है, जो किसी भी पिछले डिफेंडर मॉडल से इसे काफी बेहतर बनाता है।

अगर प्राइस की बात करें तो 6D डायनेमिक्स सस्पेंशन और भारी मॉडिफाइड चेसिस कंपोनेंट्स के साथ इस SUV में एडवांस टेक्नोलॉजी (Advance Technology) को शामिल किया गया है। जिसकी कीमत 2.65 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी, और पहले साल के दौरान एडिशन वन वेरिएंट 2.85 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध होगा। बता दें कि, यह मॉडल जल्द ही भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

By admin