राज्यसभा में आज जब राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे पीएम मोदी के भाषण के बीच में ही कांग्रेस सहित विपक्ष ने सदन से बहिर्गमन कर गया। बता दें कि, जब पीएम चर्चा का जवाब दे रहे थे तो विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने सभापति जगदीप धनखड़ से कुछ कहने की अनुमति मांगी लेकिन यह अनुमति नहीं दिए जाने पर विपक्षी सदस्य नारेबाजी करने लगे। वहीं, उनकी नारेबाजी के बीच भी जब प्रधानमंत्री ने अपना भाषण जारी रखा तब खरगे सहित कांग्रेस एवं विपक्ष के सदस्य सदन से बहिर्गमन कर गए।
जवाब सुनने की हिम्मत नहीं है- PM
विपक्षी सदस्य जब उच्च सदन की कार्यवाही का बहिष्कार कर जा रहे थे तब प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘देश देख रहा है कि झूठ फैलाने वालों की सत्य सुनने की ताकत भी नहीं होती। जिनके हौसले नहीं हैं…उन्होंने जो सवाल उठाए उसके जवाब सुनने की हिम्मत नहीं है।’’