कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने तालाशी अभियान के दौरान हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि, कुपवाड़ा पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने उत्तरी कश्मीर जिले के दर्दपोरा क्रालपोरा के नांगरी वन क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया।
उन्होंने बताया कि हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया गया है। बरामद किए गए हथियारों में आठ एके मैगजीन, 445 कारतूस, एक पिस्तौल, तीन पिस्तौल मैगजीन, 13 राउंड पिस्तौल कारतूस और एक हथगोला शामिल है।