प्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने राधारानी के सामने दंडवत होकर नाक रगड़कर माफी मांग ली है। दरअसल एक कथा के दौरान प्रदीप मिश्रा की ओर से राधारानी के गांव और उनके पति को लेकर दिए गए बयान से वो सुर्खियों में बने हुए थे। इसके चलते उन्हें कई संतों के गुस्से का भी सामना करना पड़ा।

मथुरा में संतों की महापंचायत हुई जिसमें प्रदीप मिश्रा को अल्टीमेटम दिया गया और कहा गया था कि वो बरसाने जाकर नाक रगड़कर माफी मांगे और अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो मथुरा एसएसपी से प्रदीप मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की गई थी। हालांकि उसके पहले ही उन्होंने माफी मांगकर विवाद पर ब्रेक लगाने की कोशिश की है।

बता दें कि, इसके पहले प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज ने भी उनको ना केवल हद में रहने की सलाह दी थी, बल्कि प्रेमानंद महाराज ने कहा था तुझे नर्क से कोई नहीं बचा सकता..आपको बता दें कि प्रदीप मिश्रा ने कहा था कि राधाजी के पति कृष्ण नहीं अयन घोष हैं और राधा बरसाने नहीं बल्कि रावल गांव की थीं..इस बयान पर जमकर बवाल हुआ और प्रदीप मिश्रा से माफी मांगने की मांग जोर पकड़ने लगी।

By admin