बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम नीतीश कुमार अपने पार्टी के नेताओं से बातचीत करेंगे… इस दौरान वह कई बड़े फैसले ले सकते हैं…बैठक के बाद कुछ बदलाव का भी एलान भी किया जा सकता है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार एक बार फिर से सभी को चौंका सकते हैं। लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार सीएम नीतीश कुमार की पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली के कंस्टीट्यूशनल क्लब में हो रही है। सीएम नीतीश कुमार इसकी अध्यक्षता करेंगे। वह शुक्रवार दोपहर ही दिल्ली पहुंच चुके हैं। पार्टी के सभी केंद्रीय मंत्री, बिहार सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक और प्रदेश अध्यक्ष समेत लगभग कार्यकारिणी के 100 से ज्यादा सदस्य भी दिल्ली पहुंच गए हैं। बैठक की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है।और विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह बैठक काफी अहम माना जा रहा है।और यह बैठक कुछ ही देर में शुरु हो जाएगा।