दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर बड़ा हादसादिल्ली IGI एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा

मानसून की पहली ही बारिश दिल्ली पर भारी पड़ते दिखाई दे रही है। दिल्ली में बरसात के कारन इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर दर्दनाक हादसा हो गया ।बरसात के कारन IGI के टर्मिनल-1 का पार्किंग शेड भरभराकर गिर गया. लोहे का भारी ढांचा चंद ही सेकेंड्स में धराशायी हो गया। इस दर्दनाक हादसे में उसके नीचे खड़ीं कई कैब दब गईं। इसमें एक कैब ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 8 घायल बताए जा रहे हैं।इस घटना के बाद  केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने सुबह एयरपोर्ट का दौरा किया । उन्होंने कहा कि घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है। टर्मिनल बिल्डिंग के बाकी हिस्से को बंद किया गया है। हर चीज की पूरी तरह से जांच की जा रही है। वहीं सरकार की तरफ से मृतक के परिवार को 20 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया गया है। वहीं, घायलों को तीन लाख रुपये मदद देने की घोषणा की गई है।

By admin