अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा को लेकर जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने पहलगाम में एक उच्च स्तरीय बैठक की। प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि, इस बैठक में श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मंदीप भंडारी, कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विधि कुमार बिरदी और पुलिस तथा अर्धसैनिक बलों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
बता दें कि, उपराज्यपाल ने यात्रा के मार्गों पर पुलिस और सुरक्षा कर्मियों, चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ, ड्यूटी अधिकारियों, राहत एवं बचाव दल तथा सफाई कर्मचारियों की तैनाती पर चर्चा की।