Delhi Weather News: मौसम विभाग ने महीने के अंत में भारी बारिश की जताई संभावनाDelhi Weather News: मौसम विभाग ने महीने के अंत में भारी बारिश की जताई संभावना

राष्ट्रीय राजधानी में दिन भर बादल छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने से भीषण गर्मी से राहत मिली है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई।

आईएमडी (IMD) ने अपने मौसम बुलेटिन में बताया कि 28 जून को दिल्ली और अन्य राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ छींटे और आंधी व 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक 29 और 30 जून को दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

By admin