सुप्रीम कोर्ट से CM केजरीवाल ने याचिका ली वापससुप्रीम कोर्ट से सीएम केजरीवाल ने याचिका ली वापस

दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार किए गए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान केजरीवाल ने अपनी रिहाई पर दिल्ली हाईकोर्ट की अंतरिम रोक के खिलाफ याचिका को सुप्रीम कोर्ट से वापस ले लिया है। केजरीवाल के वकील अभिषेक सिंघवी ने कहा कि 21 जून के हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ याचिका दायर हुई थी, जिसमें कोर्ट ने जमानत पर स्टे लगाया था। हाईकोर्ट के 25 जून के आदेश के खिलाफ अब हम नई याचिका दायर करेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को याचिका वापस लेने की इजाजत दे दी।दरअसल, केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति मामले में निचली अदालत से जमानत मिली थी। अदालत ने कहा कि ED केस में अपराध की आय को केजरीवाल से जोड़ने वाले सबूत पेश करने में विफल हुई है। हालांकि, अगले ही दिन  दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल की जमानत पर रोक लगा दी।आम आदमी पार्टी के मुखिया केजरीवाल ने हाईकोर्ट से जमानत पर लगी रोक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।

By admin