पीएम मोदी से उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुलाकात की और राज्य के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को राज्य हित में लंबित जल विद्युत परियोजनाओं के निर्माण की अनुमति दिये जाने का अनुरोध किया।
आधिकारिक बयान में कहा गया कि इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से निर्माण कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन में क्षतिपूरक पौधरोपण के लिए वन भूमि हस्तांतरण को व्यवहारिक बनाये जाने, मानसखंड मन्दिर माला मिशन के लिए एक हजार करोड़ रुपये की सहायता प्रदान करने और उत्तराखण्ड में प्रस्तावित तीन सुरंग परियोजनाओं को स्वीकृति देने का अनुरोध किया।
बता दें कि, सीएम धामी ने मोदी को तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री का दायित्व संभालने पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं