Haryana: जींद में आत्महत्या के लिए उकसाने पर 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्जHaryana: जींद में आत्महत्या के लिए उकसाने पर 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हरियाणा के जींद जिले में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस ने एक महिला समेत छह लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस के द्वारा दी जानकारी के मुताबिक, पदार्थखेड़ा गांव में रहने वाला प्रगट सिंह सोमवार को संदिग्ध हालात में अपने घर में मृत पाया गया था।

पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना पाकर गढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंचीं और हालात का जायजा लिया।

पुलिस के मुताबिक, मृतक के भाई रोशन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके भाई प्रगट सिंह की गांव में ही रहने वाले बलवंत परिवार के साथ दोस्ती थी।

 

By admin