हरियाणा परिवहन निगम की एक तेज रफ्तार बस की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत हो गई। यह हादसा उत्तर प्रदेश के शामली जिले में हुआ।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अमरदीप मौर्य ने बताया की कैराना थाना क्षेत्र में कैराना बाइपास मार्ग पर हरियाणा परिवहन निगम की एक तेज रफ्तार बस ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
अधिकारी ने बताया कि घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौर्य ने बताया कि घटना के बाद बस चालक अपना वाहन लेकर फरार हो गया।