भक्ति आंदोलन के प्रणेता संत कबीर के जीवन और दर्शन पर व्यापक शोध के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भगत कबीर धाम स्थापित करने की घोषणा की।
संत कबीर के 626वें “प्रकाश उत्सव” के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मान ने कहा कि 15वीं शताब्दी के रहस्यवादी कवि और संत ने लोगों को जीवन का मार्ग दिखाया था और यह ‘धाम’ उनके जीवन पर शोध के लिए महत्वपूर्ण होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महान रहस्यवादी कवि का जीवन और दर्शन हमेशा लोगों को सही जीवन जीने के लिए प्रेरित करता रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को प्रगतिशील, समृद्ध और सामंजस्यपूर्ण समाज के निर्माण के लिए भगत कबीर के पदचिन्हों पर चलना चाहिए।
मान ने आगे कहा, ‘‘समय की मांग है कि भगत कबीर के आदर्शों पर चलते हुए एकता, सांप्रदायिक भाईचारा और शांति कायम रखी जाए।’’