हिमाचल प्रदेश के राजमार्ग पर कई वाहनों की टक्कर में एक पुलिस जवान की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना सोमवार देर रात कीरतपुर-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर गरामोड़ा टोल प्लाजा के पास हुई।
पुलिस ने कहा, “हिमाचल की ओर से आ रहे एक ट्रक ने टोल प्लाजा पर खड़े पांच वाहनों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बिलासपुर के बस्सी बटालियन में तैनात एक पुलिस जवान की मौके पर ही मौत हो गई।”
पुलिस ने बताया कि मामले में लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किय गया है। आगे की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में घायल लोगों का इलाज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बिलासपुर में चल रहा है।