पीएम नरेंद्र मोदी ने का मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का प्रसार फिर से शुरू होने वाला है। मन की बात का प्रसारण इसी महीने की 30 जून को शुरू होगा। वहीं, पीएम मोदी ने लोगों से इसके लिए अपने विचार साझा करने का आग्रह किया है।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी

पीएम ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह बताते हुए खुशी हो रही है कि चुनाव के कारण कुछ महीनों के अंतराल के बाद मन की बात वापस आ गया है! इस महीने का कार्यक्रम रविवार, 30 जून को होगा।’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं आप सभी से इसके लिए अपने विचार और सुझाव साझा करने का आह्वान करता हूं।’’

प्रधानमंत्री मोदी का यह मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ आखिरी बार 25 फरवरी को प्रसारित किया गया था और फिर लोकसभा चुनाव संपन्न होने तक इसके प्रसारण पर विराम लगा दिया गया था।

By admin