राव इंद्रजीत सिंह ने आज यानि गुरुवार को सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का पदभार ग्रहण किया। बता दें कि, हाल में हुए लोकसभा चुनावों में सिंह ने हरियाणा के गुरुग्राम से कांग्रेस उम्मीदवार अभिनेता राज बब्बर को 75,079 मतों से हराया है।

मंत्रालय ने बयान में कहा कि सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के सचिव सौरभ गर्ग सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने सिंह का स्वागत किया। बयान के अनुसार, सिंह ने बृहस्पतिवार को सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का पदभार ग्रहण किया।

By admin