हरियाणा के हिसार में बन रहे इकलौते हवाई अड्‌डे पर अब घामसान मचना शुरू हो गया है। एयरपोर्ट के बार-बार हो रहे उद्घाटन को लेकर हिसार संघर्ष समिति ने कहा है कि, जब आज तक एयरपोर्ट पर कोई विमान ही नहीं उड़ा तो उद्घाटन किस बात का होता है।

समिति ने सवाल उठाए कि, राज्यसभा में केंद्रीय नगर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, यात्रियों की सुविधाओं के लिए 37.81 करोड़ रुपए खर्च किए है जब एयरपोर्ट ही चालू नहीं हुआ तो करोड़ों रुपए कहां खर्च हो गए। हर नेता आता है नारियल फोड़कर चला जाता है लेकिन होता कुछ नहीं है।  उन्होंने ये भी कहा कि, बार-बार हो रहे उद्घाटन से ऐसा लग रहा है मानो हिसार एयरपोर्ट उद्घाटन स्थली बन गया है।

हिसार संघर्ष समिति के अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण ने कहा कि एयरपोर्ट के पहले कई बार उद्घाटन हो चुके है लेकिन फिर से आगामी 20 जून को मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा उद्घाटन किए जाने की सूचना है।

By admin