जम्मू-कश्मीर में हाल के दिनों में हुए हमलों में शामिल आतंकवादियों की तालाश में विभिन्न जिलों में सर्च ऑपरेशन जारी है। डोडा और रियासी में भी व्यापक तलाशी अभियान आज भी जारी है। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए यह जानकारी दी है।

बता दें कि, बीते चार दिनों में कठुआ, रियासी और डोडा जिले के अलग-अलग चार जगहों में आतंकवादियों ने हमला किए जिनमे 9 तीर्थयात्रियों सहित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक जवान की मौत हो गई जबकि सात सुरक्षाकर्मी सहित कई अन्य घायल हो गए।

बता दें कि, इस दौरान कठुआ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी भी मारे गए और उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।

By admin