उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है। दिल्ली, यूपी, राजस्थान, बिहार जैसे राज्यों में पारा लगातार बढ़ रहा है। वहीं, पहाड़ी क्षेत्र में भी इसका असर देखने को मिल रहा है।
उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में भयंकर हीट वेव पड़ रही है। यहां तापमान 45 डिग्री तक पहुंच चुका है। अगर बात हिमाचल प्रदेश की करें तो यहां 10 शहरों का तापमान 35 डिग्री तक पहुंच गया जबकि 4 शहरों में तापमान 40 डिग्री तक दर्ज किया गया है।
हमीरपुर जिले के नेरी का तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, हिमाचल में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ कई जगहों पर भीषण गर्मी हो रही है तो कहीं बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर, मंडी, सोलन और सिरमौर में आज से हीटवेव का अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड के भी कुछ शहर इस समय लू से प्रभावित है। वहीं, कई जिलों में आग की घटनाएं भी देखने को मिल रही है। वहीं, जम्मू-कश्मीर में भी हीट वेव का दौर वापस लौट आया है। जम्मू शहर अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है।