Lok Sabha ElectionLok Sabha Election

Lok Sabha Election : मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 24 सीटों के उम्मीदवार घोषित कर दिए, लेकिन बची 5 सीटों के उम्मीदवार घोषित करने में भाजपा को पसीना आने लगा है। हालांकि दिल्ली में उम्मीदवारों को लेकर मंथन जारी है। बीजेपी दिल्ली में प्रत्याशियों के नामों को लेकर मंथन कर रही है तो वही मध्यप्रदेश बीजेपी में बवाल मचा हुआ है। पांच सीटों पर टिकट वितरण को लेकर पार्टी में असंतोष खुलकर सामने आने लगा है।

भाजपा में असंतोष

जानकारी के अनुसार बीजेपी में पांच सीटों पर टिकट वितरण को लेकर नेताओं में बगावत के सुर उठने लगे है। वही संगठन अब नाराज नेताओं को मनाने में जुट गए है और इसकी जिम्मेदारी सीएम मोहन यादव और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा को सौंपी हैं। हालांकि बीजेपी नेताओं की बगावत को दवाने की कोशिश कर रही है। खबर है कि बीजेपी ने सतना लोकसभा से चार बार के सांसद रहे गणेश सिंह को विधानसभा चुनाव में उतारा था, लेकिन वह चुनाव हार गए। इसके बाद भी बीजेपी ने सिंह को फिर से लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बना दिया, इसी को लेकर बीजेपी नेताओं में असंतोष फैलने लगा है।Lok Sabha Election

मलैया हुए नाराज!

वही दमोह लोकसभा से बीजेपी ने राहुल लोधी को प्रत्याशी बनाया है। राहुल लोधी भी उपचुनाव में हार गए थे। उनकी हार का ठिकरा जयंत मलैया पर फोड़ा था। अब जयंत मलैया राहुल के टिकट को लेकर नाराज है, बीजेपी अब उन्हें भी मनाने की कोशिश में लगी हुई है। मलैया के अलावा बीजेपी के स्थानिय कई नेता नाराज चल रहे है। वही ग्वालियर में अनूप मिश्रा भी भारत सिंह कुशवाह को टिकट देने को लेकर नाराज चल रहे है।Lok Sabha Election

जबलपुर में भी असंतोष

जबलपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे के टिकट को लेकर भी बीजेपी में घमासान मचा हुआ है। भाजपा विधायक अजय विश्नोई अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके है। तो वही धीरज पटेरिया भी नाराज है। सीधी लोकसभा से भी राजेश मिश्रा की उम्मीदवारी को लेकर भाजपा नेताओं में नाराजगी सामने आई है। इसके अलावा रतलाम, सिंगरौली समेत कई लोकसभा सीटों पर भाजपा नेताओं में असंतोष समाने आ रहा है। भाजपा संगठन ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और सीएम मोहन यादव को नाराज नेताओं से बात करने को कहा है।Lok Sabha Election

 

By admin